नई दिल्ली, 25 नवंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार ने आज बताया है कि कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों में बेड बढ़ाए गए हैं।
दिल्ली सरकार ने बताया है कि वर्तमान में राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में 9,000 से अधिक नियमित बेड और 1000 से ज्यादा आईसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए मौजूद हैं। वहीं इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते मंगलवार को कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई बैठक में कहा था कि दिल्ली सरकार गैर-आईसीयू बिस्तरों को लेकर चिंतित नहीं है, क्योंकि उसके पास ऐसे बिस्तर पर्याप्त संख्या में हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की थी कि केंद्र सरकार के अस्पतालों जैसे एम्स और सफदरजंग में दिल्लीवासियों के लिए 1,000 आईसीयू बिस्तर आरक्षित किए जाएं।
गौरतलब है आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने भी राजधानी में कोरोना के हालात और वैक्सीन के वितरण को लेकर बैठक की है।