नई दिल्ली, 05 जुलाई, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे से पहले कहा कि टीम का प्रदर्शन उसकी रैंकिंग से कहीं अहम है। वहीं टीम की रणनीति के बारे उन्होंने कहा हम एक बार में एक मैच पर अपनी रणनीति को क्रियान्वित करने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।
2. प्रधानमंत्री मोदी ने कल राजधानी दिल्ली में रियो ओलिंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनको शुभकामनाएं दी, वहीं खिलाड़ियों ने भी प्रधानमंत्री मोदी की जमकर सराहना की।
3. विंबलडन में कल खेले गए महिला युगल के मुक़ाबले में इंडो-स्विस जोड़ी सानिया और मार्टिना ने अमेरिका की क्रिस्टीना मशेल और लातविया की येलेना ओस्टापेंको की जोड़ी को 6-1, 6-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं पुरुष युगल वर्ग में बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरिन मेर्गिया की जोड़ी हारकर बाहर हो गई है।
4. विंबलडन में कल खेले गए पुरुष एकल मुक़ाबले में रोजर फेडरर ने स्टीव जॉनसन को 6-2, 6-3, 7-5 से हराया, वहीं महिला एकल में सेरेना विलियम्स ने रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को 7-5, 6-0 से हराया।
5. कनाडा ओपन में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साईं प्रणीत ने दक्षिण कोरिया के ली ह्यून को 21-12, 21-10 से हराकर पुरुष एकल का खिताब जीता। वहीं पुरुष युगल वर्ग में अत्री और रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने आद्रियान लियू और टोबी एनजी की स्थानीय जोड़ी को 21-8 21-14 से हराकर युगल ख़िताब जीता।
6. यूरो 2016 में फ्रांस ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आइसलैंड को 5-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
7. प्रो कबड्डी लीग में कल खेले गए दिन के पहले मुक़ाबले में बेंगलुरु बुल्स ने पुनेरी पल्टन को 29-27 से हराया, वहीं दिन के दूसरे मुक़ाबले में तेलुगू टाइटंस ने बंगाल वॉरियर्स को 35-18 से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की।