जम्मू, 05 सितम्बर, (वीएनआई) नैशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि जब तक केंद्र सरकार आर्टिकल 35ए पर अपना रुख साफ नहीं करती, उनकी पार्टी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेगी।
फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार को आर्टिकल 35ए को और मजूबत करने के लिए कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर दोनों सरकारों को पैरवी करनी चाहिए। गौरतलब है कि राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव का हवाला देते हुए केंद्र और राज्य की सरकारों ने सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 35ए पर सुनवाई टालने की मांग की थी जिसके बाद अदालत ने इस मामले की सुनवाई 19 जनवरी, 2019 तक के लिए टाल दी थी। वहीं जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाले आर्टिकल 35ए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में भले ही सुनवाई टल गई हो लेकिन इसको लेकर सियासी उथल-पुथल अभी भी जारी है।
No comments found. Be a first comment here!