मुंबई, 22 जून, (वीएनआई) इंडियन नेवी की वॉरशिप आईएनएस विशाखापट्टनम पर बीते शुक्रवार शाम को लगी आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
गौरतलब है इस वॉरशिप का निर्माणकार्य इस समय साउथ मुंबई के मंझगांव डॉकयार्ड में चल रहा है। आग जहाज के दूसरे और तीसरे डेक पर लगी थी। जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी पहचान ठेके के मजदूर के तौर पर हुई है। माना जा रहा है कि इसकी मौत शायद दम घुटने की वजह से हुई है।
वहीं इंडियन नेवी ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। आग लगने के तुरंत बाद दमकल की आठ गाड़ियों और क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
No comments found. Be a first comment here!