खेल के गलियारे से

By Shobhna Jain | Posted on 4th Nov 2015 | खेल
altimg
नई दिल्ली, 04 नवंबर, (वीएनआई) 1. भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रवि शाश्त्री ने वानखेड़े स्टेडियम में पिच के विवाद को लेकर कहा कि पूरी दुनिया अपने हिसाब से पिच तैयार करवाती है, साथ ही शाश्त्री ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज पिछले तीन दशक की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज में से एक है। 2. आईपीएल के सीओओ सुन्दर रमन ने बीसीसीआई की एजीएम से पहले अपने पद से स्तीफा दे दिया है, गौरतलब है कि बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने सुन्दर रमन के आईपीएल सीओओ बरक़रार रखने पर आपत्ति जताई थी। 3. पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा कि धोनी और विराट कि अभी तुलना करना ठीक नहीं है, साथ ही उन्होंने सहवाग को सलाह दी कि उन्हें अपने सन्यास को लेकर मलाल नहीं करना चाहिए, वो हमेशा एक बेहतरीन खिलाड़ी रहेंगे। 4. पकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज़ शोएब मलिक ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपनी आखिरी पारी में शून्य पर आउट होने के बाद टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया, शोएब ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट में 3 शतक की मदद से 1898 रन बनाये। 5. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 306 रन बना कर सिमट गई, जवाब में दिन का खेल ख़त्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 146 /3 रन बना लिए थे। 6. आठवे जूनियर पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए कल 18 सदस्य भारतीय टीम की घोषणा की गई, टीम की कमान हरजीत सिंह को सौंपी गई। टूर्नामेंट मलेशिया के कुआंटन में 14 से 22 नवंबर तक खेल जायेगा।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 18th Jul 2022
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india