भोपाल, 04 मार्च, (वीएनआई) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में घटित सियासी घटनाक्रम पर कहा है कि भाजपा उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, हमारे पास पूर्ण बहुमत है, बजट के दौरान और उससे पहले स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव के वक्त हम ये साबित कर चुके हैं। इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी माफियाओं का सहारा लेकर हमारी सरकार को अस्थिर करने की असफल कोशिश कर रही है।
वहीँ कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि भाजपा मध्य प्रदेश में उसकी सरकार को गिराना चाहती है। कांग्रेस नेताओं ने भी कहा कि दस विधायकों को भाजपा गुरुग्राम में एक होटल में भी ले गई है। जबकि भाजपा ने इन आरोपं का खंडन किया है। गौरतलब है मध्य प्रदेश के 10 विधायकों के बीते मंगलवार रात गुरुग्राम के एक होटल में आने के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी घमासाम जारी है।
No comments found. Be a first comment here!