नई दिल्ली, 31 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 91 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में 91 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसको मिलाकर महाराष्ट्र में अब तक कुल 2,416 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 26 की मौत हो चुकी है, फिलहाल 1421 मामले सक्रिय हैं। वहीँ महाराष्ट्र में ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक 65,168 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि कोरोना से मौत का आंकड़ा 2,197 तक जा पहुंचा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,82,143 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5166 तक जा पहुंचा है। इसमें 89,995 एक्टिव केस हैं, वहीं 86,984 मरीज ठीक हो चुके हैं, देश में कोरोना का रिकवरी रेट 47.8 फीसदी है। जबकि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 8,380 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 193 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है
No comments found. Be a first comment here!