नई दिल्ली, 03 जुलाई, (वीएनआई)
1. भारत के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना ने अपने ऊपर ललित मोदी द्वारा लगाये गए रिश्वत के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मैं ललित मोदी पर कानूनी कार्यवाही कर सकता हूँ।
2. पूर्व भारतीय खिलाडी ऋषिकेश कानिटकर और विकेटकीपर अजय रात्रा ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास लेने कि घोषणा की। बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाये दी।
3. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज से तीसरा और अंतिम आज से खेल जायेगा, श्रीलंका की टीम पहली बार संगाकारा और जयवर्धने के बिना मैदान में उतरेगी, वंही पाकिस्तान की टीम भी तेज़ गेंदबाज वहाब रियाज़ के बिना मैदान में उतरेगी।
4. वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में कल खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पांचवे से आठवे स्थान के लिए खेले गए मैच में इटली को 5-4 से हराकर रियो ओलिंपिक के लिए अपनी उम्मीदों को बरक़रार रखा है।
5. वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल मुक़ाबला आज रात 10 बजे से खेला जायेगा।
6. ओलिंपिक पदक विजेता भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने चोट की वजह से वर्ल्ड चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है, वर्ल्ड चैंपियनशिप 7 से 12 सितम्बर तक लॉस वेगास में खेली जाएगी।
7. विंबलडन में कल कहले गए मुकाबले में पुरुष वर्ग में रॉजर फेडरर ने सैम क्वेरी को 6-4, 6-2, 6-2 से हराया और एंडी मरे ने रोबिन हासे को 6-1, 6-1, 6-4 से मात दे दी, जबकि महिला वर्ग में कैरोलिना ने डी एर्लेटोवा को 6-1, 7-6 से हराया, वंही महिला युगल में भारत की सानिया मिर्ज़ाऔर मार्टिना हिंगिश की जोड़ी ने स्विस जोड़ी डियास और झेंग को 6-2, 6-2 से हराया।