जम्मू, 19 नवंबर, (वीएनआई) सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जम्मू श्रीनगर हाईवे पर बन टोल प्लाजा पर आज तड़के से मुठभेड़ जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को तीन से चार संदिग्ध आंतकियों पर शक है कि वो श्रीनगर की ओर ट्रक में छिपकर जा रहे हैं। इसी वजह से हाईवे पर सुरक्षाबलों द्वारा नाकाबंदी की गई है। आतंकी वहां से भागकर ना निकले, इसलिए श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है। वहीं बताया जा रहा है कुछ आतंकी इस इलाके में और छिपे भी हो सकते हैं।