नई दिल्ली, 03 अप्रैल, (वीएनआई)
1. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर जून में होने वाले बांग्लादेश दौरे को रद्द करने का दवाब बढ़ रहा है, बांग्लादेश के मुस्तफा कमाल ने आईसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन पर आरोप लगते हुए आईसीसी के अध्यक्ष पद से स्तीफा दे दिया था । जिसकारण श्रीनिवासन गुट के अधिकारियो ने बीसीसीआई की आपात बैठक बुलाई है।
2. सैयद मुस्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में कल खेले गए मुकाबले में पंजाब ने बारिश से प्रभावित मैच में मुंबई को विजेडी नियम के अनुसार 5 रन से हराया। वंही एक दूसरे मैच में राजस्थान ने उड़ीसा को 8 विकेट से हराया।
3. आईपीएल 8 में दिल्ली डेयरडेविल के तरफ से एंजेलो मेथुय चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे, चेन्नई में होने वाले इस मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ियों को तमिलनाडु सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है।
4. बीडब्लूएफ की ताज़ा जारी रैंकिंग के अनुसार भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल अब आधिकारिक रूप से वर्ल्ड न० 1 खिलाडी बन गयी है, जबकि पीवी संधु नौवे स्थान पर है। वंही पुरुषो में श्रीकांत चौथे, प्रनॉय तीन स्थान की छलांग लगाकर 14 वे स्थान पर और पी कश्यप तीन स्थान नीचे लुढ़क कर 17 वे स्थान पर पहुँच गए है। महिला युगल में भारत की जवाला गुट्टा और अश्वनी पोनप्पा की जोड़ी एक स्थान के नुकसान के साथ 19 वे स्थान पर है।
5. मलेशिया ओपन में खेले जा रहे मुकाबले में भारत की साइना नेहवाल ने चीन की याओ को 21-13, 21-9 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि पुरुषो में भारत के पी कश्यप और प्रनॉय को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। महिला युगल में भारत की ज्वाला गुट्टा और अश्वनी पोनप्पा की जोड़ी को इंडोनेशियन जोड़ी माहेश्वरी और ग्रेसिया पोली से दूसरे दौर में 23-21, 8-21, 17-21, से हार का सामना करना पड़ा।