नई दिल्ली, 07 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के विज्ञान भवन में पहले विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन 'मूव' का उद्घाटन किया। यह सम्मेलन 7 और 8 सितंबर को चलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन में कहा कि परिवहन की बेहतर व्यवस्था नई नौकरियां और बेहतर इंफास्ट्रक्चर को तो लेकर आता ही है साथ ही लोगों की जिंदगी को भी बेहतर करने का काम करता है। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है, हम दुनिया में तेजी से तरक्की करने वाले देश हैं, हमारे शहर और कस्बें 'मूव' कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हम 100 स्मार्ट शहरों का निर्माण कर रहे हैं। हमारा बुनियादी ढांचा बढ़ रहा है। हम तेजी से सड़कों, हवाई अड्डों, रेल लाइनों और बंदरगाहों बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में गतिशीलता का भविष्य सात सी (7C) पर निर्भर करेगा। इसमें कॉमन (आम आदमी), कनेक्टेड (जुड़ाव), कन्वेनिएंट (सुविधाजनक), कंजेशन-फ्री (बाधा रहित), चार्ज, क्लीन (साफ) और कटिंग-एज(विकास के नए तरीके)। गौरतलब है इस सम्मेलन का आयोजन नीति आयोग कर रहा है। सम्मेलन में चर्चा के मुख्य विषय, विद्युतीकरण और वैकल्पिक ईंधन, सार्वजनिक परिवहन, माल ढुलाई परिवहन और लॉजिस्टिक्स और डाटा विश्लेषण तथा मोबिलिटी हैं।
No comments found. Be a first comment here!