नई दिल्ली, 02 जून, (वीएनआई)
1. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व भारतीय कप्तान और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को बीसीसीआई की सलाहकार समिति में शामिल किया है। जबकि पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को सीधे टीम के साथ जोड़ा जा सकता है।
2. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा है की भारतीय टीम में वरुण आरोन और उमेश यादव को टीम में बनाये रखना चाहिए, साथ ही उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी पर कहा की टीम की कमान मज़बूत हाथो में है।
3. इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन न्यूज़ीलैंड ने दूसरी पारी 454/8 रन पर घोषित कर इंग्लैंड को जीत के लिए 455 का लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड ने बारिश की वजह से दिन का खेल ख़त्म होने तक 44/0 रन बना लिए थे।
4. फ्रेंच ओपन के महिला एकल मुकाबले में चेक रिपब्लिक की लूसी साफारोवा ने रूस की मरिया शारापोवा को 7-6, 6-4 से हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, वंही एक दूसरे मुकाबले में अमेरिका की सेरेना विलियम ने अपने हमवतन स्लोएन स्टीफेंस को 1-6, 7-5, 6-3 से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई।
5. फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल मुकाबले में रॉजर फेडरर ने गेल मोनफिल्स को 6-3, 4-6, 6-4, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जबकि एक दूसरे मुकाबले में एंडी मरे ने जेरेमी चार्डी को 6-4, 3-6, 6-3, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।