नई दिल्ली, 1 नवम्बर, (वीएनआई)
1. दक्षिण अफ्रीका और बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच खेले गए दो दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पारी डीविलियर्स के शतक (112) के साथ 302 रन पर समाप्त हुई, बोर्ड एकादश ने दूसरी पारी में 92/0 रन बनाये और मैच बिना हार जीत के ड्रा हो गया।
2. भारतीय टेस्ट बल्लेबाज़ लोकेश राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में अफ़्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन से भिड़ने का इंतज़ार कर रहे है, अभ्यास मैच में 72 और 43 रन की पारी खेलने वाले राहुल ने कहा कि स्टेन के खिलाफ खेलना अलग चुनौती है।
3. रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब और आंध्र के बीच मैच के दूसरे दिन पंजाब ने गुरकीरत सिंह की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत 7 विकेट से हराकर 6 अंक प्राप्त किये। वंही दिल्ली और उड़ीसा के बीच मुक़ाबला दूसरे दिन भी मौसम की वजह से धीमा रहा और दिल्ली ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 245/7 रन बना लिए थे।
4. डब्लूटीए फाइनल्स में कल खेले गए मुकाबले में इंडो-स्विस जोड़ी सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिश ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे जोड़ी चान हाओ और चान युंग को 6-4, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
5. चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में भारत के युकी भामरी ने येवगेनी को 6-2, 7-6 से हराकर ख़िताब जीता।
6. इंडियन सुपरलीग के दूसरे सत्र में कल खेला गया मुक़ाबला केरल और चेन्नै के बीच 1-1 से ड्रा रहा।