नई दिल्ली, 15 अक्टूबर, (वीएनआई) पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को अब फोटो खिंचाना बंद कर अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए काम शुरू कर देना चाहिए।
कपिल सिब्ब्ल ने आज सुबह ट्वीट कर लिखा, क्या मोदी जी सुन रहे हैं? अभिजीत बनर्जी कह रहे हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगा रही है। आंकड़ों में राजनीतिक हस्तक्षेप होता है, औसत शहरी और ग्रामीण उपभोग घट गया है जो सत्तर के दशक के बाद कभी नहीं हुआ। हम भारी संकट में हैं। इसलिए अब काम पर लग जाइए और तस्वीरें कम खिंचवाइए।
गौरतलब है कांग्रेस सांसद सिब्बल ने 2019 के लिए नोबेल पुरस्कार के लिए चुने गए अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी के भारत की भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर जताई चिंताओं का हवाला देते हुए मोदी पर ये तंज किया है।
No comments found. Be a first comment here!