नई दिल्ली, 01 अगस्त, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने लोकेश राहुल के शतक (158) की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक 358/5 रन बना लिए थे, भारत ने 162 रन की बढत हासिल कर ली है।
2. न्यूज़ीलैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन न्यूज़ीलैंड ने ज़िम्बाब्वे को सीन विलियम के शतक के बावजूद पारी और 117 रन से हराया।
3. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए कल १५ सदस्य टीम की घोषणा की, हरफनमौला खिलाड़ी मैक्सवेल को टीम में जगह नहीं दी गई।
4. प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण में कल खेले गए फाइनल मुक़ाबले में पटना पाइरेट्स ने जयपुर को 37-29 से हराकर लगातार दूसरी बार जीता ख़िताब। वहीं महिला कबड्डी चैलेंज के फाइनल में स्टॉर्म क्वींस ने फायर बर्ड्स को 24-23 से मात देते हुए खिताब जीता।
5. टोरंटो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में कल खेले गए सेमीफाइनल में जापान के केई निशिकोरी ने स्टानिलास वावरिंका को 7-6, 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।