स्टॉकहोम, 01 अक्टूबर, (वीएनआई) चिकित्सा के क्षेत्र में आज नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की गई। इसी के साथ इन प्रतिष्ठित पुरुस्कारों की आज शुरुआत हुई। चिकित्सा के क्षेत्र में इस बार दो लोगों को सामूहिक तौर पर नोबल दिया गया है।
जेम्स पी एलिसन और तासुकू होंजो को कैंसर थेरेपी की खोज के लिए यह प्रतिष्ठित पुरुस्कार दिया गया है। दोनों वैज्ञानिकों ने ऐसी थेरेपी विकसित की है जिससे शरीर की कोशिकाओं में इम्यून सिस्टम को कैंसर ट्यूमर से लड़ने के लिए मजबूत बनाया जा सकेगा। गौरतलब है जेम्स पी एलिसन का जन्म 1948 में अमेरिका के टेक्सस शहर के एलिस में हुआ था। वह यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस के एंडरसन कैंसर सेंटर में प्रोफेसर हैं। वहीं तासुकू होंजो का जन्म 1942 में जापान के क्योटो शहर में ही हुआ था। वह क्योटो यूनिवर्सिटी में 1984 से मेडिसन के प्रोफेसर हैं।
No comments found. Be a first comment here!