नई दिल्ली, 31 मार्च, (विश्वास/वीएनआई)
1. टी-20 विश्वकप में आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े में शाम 7 बजे से खेला जायेगा। जो टीम आज जीतेगी उसका मुक़ाबला रविवार को फाइनल में इंग्लैंड से होगा।
2. टी-20 विश्वकप में कल खेले गए पहले सेमीफाइनल मुक़ाबले इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में अजेय रही न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने शानदार 78 रन की पारी खेली।
3. महिला टी-20 विश्वकप में कल खेले गए पहले सेमीफाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 रन से हराकर चौथी बार फाइनल में प्रवेश किया।
4. भारत के हरफनमौला खिलाडी और दो बार के विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे युवराज सिंह चोट के कारण टी-20 विश्वकप से बाहर हो गए है। आईसीसी ने उनके स्थान पर मनीष पांडेय के नाम की पुष्टि की।
5. इंडियन ओपन सुपर सीरीज में भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कल खेले गए मुक़ाबले में हमवतन तन्वी लाड को 21-7, 21-13 से हराया, वहीं पुरुष वर्ग में जयराम को मार्क ज्वेलबलर के हाथो 12-21, 21-13, 19-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।