नई दिल्ली, 11 मई, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से कहा है कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघ्न नहीं किया है। साथ उन्होंने कहा आयोग को कांग्रेस के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए।
गौरतलब है मध्य प्रदेश के शहदोल में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने आदिवासियों को गोली मारने का कानून लाया है। इसपर चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था। वहीं राहुल गांधी ने इस नोटिस के बदले 11 पन्नों का जवाब में कहा कि वह इंडियन फॉरेस्ट एक्ट के संसोधन प्रस्ताव के बारे में आसान भाषा में समझाने की कोशिश कर रहे थे। राहुल ने कहा कि हिंदी में उनकी बातें फ्री फ्लो में निकल गईं। मेरा मकसद लोगों को गुमराह करना कतई नहीं था।
राहुल ने आगे कहा कि किसी भी तरह उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघ्न नहीं किया है। वे मोदी सरकार के काम काज की आलोचना कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी द्वारा उनके खिलाफ सिर्फ इसलिए शिकायत की गई है ताकि वे उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोक सकें। कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को सबूत के तौर पर कुछ दस्तावेज भी भेजे।
No comments found. Be a first comment here!