बेंगलुरू, 15 जुलाई (वीएनआई)| प्रो कबड्ड़ी लीग के चौथे संस्करण में आज खेले गए दिन के पहले मुक़ाबले में कप्तान राहुल चौधरी के दमदार प्रदर्शन की बदौलत तेलगु टाइटंस ने मजबूत टीम पुनेरी पल्टन को 32-29 से शिकस्त दी।
इस मैच में राहुल ने इतिहास रचते हुए टीम को जीत दिलाई। वह लीग में रेड से 400 अंक हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मैच में रेड से 10 अंक हासिल किए। राहुल को रेडर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं टैकल से छह अंक हासिल करने वाले टाइटंस के संदीप नरवाल को डिफेंडर ऑफ द मैच चुना गया। पल्टन के रविन्दर बहल को मैन ऑन द मैच चुना गया।
मैच शुरुआत से ही रोमांच से भरपूर था। पहले हाफ की समाप्ति तक पल्टन ने टाइटंस पर 17-15 की बढ़त ले ली थी। दूसरे हाफ में टाइटंस ने वापसी की और जल्द ही 23-20 की बढ़त बना ली। इस बढ़त को उसने अंत तक कायम रखा और जीत हासिल की। टाइटंस ने रेड से 15 अंक और टैकल से 13 अंक हासिल किए। वहीं, पल्टन ने रेड से 16 अंक और टैकल से आठ अंक हासिल किए। दोनों टीमों ने ऑल आउट से दो-दो अंक हासिल किए। टाइटंस ने दो अतिरिक्त अंक और पल्टन ने तीन अंक हासिल की।