नई दिल्ली, 23 नवंबर, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने दिग्गज कांग्रेस नेता सीपी जोशी के हिंदुत्व को लेकर विवादित बयान की आलोचना की है।
गौरतलब है दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी ने जिस तरह से हिंदुत्व को लेकर विवादित बयान दिया था उसके बाद से लगातार हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीपी जोशी के बयान की आलोचना करते हुए सीपी जोशी के बयान को पार्टी के आदर्शों के विपरीत बताते हुए कहा कि उन्हें अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए। साथ ही उन्होंने पार्टी के अन्य नेताओं को इस तरह के बयानों से दूर रहने की हिदायत दी।
राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा, सी पी जोशी जी का बयान कांग्रेस पार्टी के आदर्शों के विपरीत है। पार्टी के नेता ऐसा कोई बयान न दें जिससे समाज के किसी भी वर्ग को दुःख पहुँचे। कांग्रेस के सिद्धांतों, कार्यकर्ताओं की भावना का आदर करते हुए जोशीजी को जरूर गलती का अहसास होगा। उन्हें अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!