जकार्ता, 20 अगस्त, (वीएनआई) एशियन गेम्स 2018 में आज दूसरे दिन भारतीय निशानेबाजों का जलवा दिखा, निशानेबाजी में दीपक के बाद लक्ष्य शेरोन ने भारत को दूसरा रजत पदक दिलाया।
लक्ष्य ने मेंस ट्रैंप इवेंट 50 में से 43 पॉइंट हासिल किए। वहीं, चाइनीज ताइपे के यांग ने गोल्ड मेडल हासिल किया। अब भारत के खाते में एक गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल आ गया है। लक्ष्य ने 43/50 का स्कोर बनाया। चीनी ताइपे के कुंपी यांग ने 48/50 के स्कोर के साथ गोल्ड अपने नाम किया। भारत के ही मानवजीत सिंह संधू इस कंपटीशन में चौथे स्थान पर रहे
No comments found. Be a first comment here!