नई दिल्ली,10 जुलाई(वीएनआई) ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा दी गई सूचना के अनुसार इस वर्ष के विभिन्न चीवेनिंग छात्रवृत्ति कार्यक्रमो के लिये आवेदन का ब्यौरा-
चीवेनिंग मास्टर्स स्कॉलरशिप कार्यक्रम:
ब्रिटेन के किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी विषय में एक वर्षीय स्नातकोत्तर (मास्टर्स) पाठ्यक्रम के अध्ययन हेतु प्रतिभाशाली भारतीय स्नातकों के लिए पूर्ण अनुदान प्राप्त 60 स्कॉलरशिप।
आवेदन विंडो: सितंबर 16-17 के शैक्षिक वर्ष में नामांकन के लिए 3 अगस्त – 3 नवंबर 2015
योग्यता: आवेदन के समय दो वर्षों के कार्य अनुभव के साथ स्नातक। इसमें शामिल हो सकते हैं स्वैच्छिक कार्य और वेतन-युक्त या अवैतनिक इंटर्नशिप।
चीवेनिंग टीसीएस साइबर सिक्योरिटी फेलोशिप कार्यक्रम:
क्रेनफील्ड यूनिवर्सिटी में मिड-करियर भारतीय प्रोफेशनल के लिए 12 सप्ताह की एक विशिष्ट और पूर्ण अनुदान प्राप्त फेलोशिप जो साइबर सुरक्षा में नीतिगत और विधायी उपागमों और राष्ट्रीय सुरक्षा, व्यावसायिक अवसर, अपराध निरोध तथा निजता के अधिकार में इसके अनुप्रयोग का ज्ञान प्रदान करता है। इसका लक्ष्य है ऐसे पेशेवर कर्मी तैयार करना जो संगठनात्मक स्तर पर साइबरस्पेस के खतरों और अवसरों का प्रभावी प्रबंधन और दोहन कर सकें।
आवेदन विंडो: 3 - 31 अगस्त 2015
उपलब्ध स्थान: 8
अवधि: 12 सप्ताह (7 मार्च- 27 मई 2016)
योग्यता: नीति निर्माता, कमेंटेटर या एकैडमिक के रूप में साइबर सुरक्षा/साइबर नीति के मामलों में न्यूनतम सात वर्षों का कार्य अनुभव: उद्योग जगत, सिविल सोसाइटी, शैक्षणिक जगत और सार्वजनिक क्षेत्र से मिले आवेदनों को प्राथमिकता दी जाएगी।
चीवेनिंग दक्षिण एशिया जर्नलिज्म फेलोशिप कार्यक्रम:
यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर, लंदन के जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन विभाग में आठ सप्ताह की पूर्ण अनुदान प्राप्त फेलोशिप जिसका विषय होगा ‘बदलते विश्व में सुशासन: मीडिया, राजनीति और समाज’। यह 14 मिड-करियर जर्नलिस्टों (भारत से सात) को उनके क्षेत्र के मीडिया संगठनों में अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण भूमिकाओं का निर्वहन करने और संबंधों के निर्माण में दक्षता प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा।
आवेदन विंडो: 3 अगस्त - 4 सितंबर 2015
उपलब्ध स्थान: 14 (भारत से सात)
अवधि: 8 सप्ताह (25 जनवरी - 18 मार्च 2016)
योग्यता: भारत में राजनैतिक, आर्थिक और व्यवसाय प्रत्रकारिता जगत के भावी मीडिया लीडर्स और राय निर्माता। इसके लिए आदर्श उम्मीदवार भारत के राजनैतिक और आर्थिक क्षेत्रों के मिड-करियर जर्नलिस्ट को माना जाएगा।
चीवेनिंग स्कॉलरशिप के लिए विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) तथा सहयोगी संगठनों द्वारा कोष उपलब्ध कराया जाता है। भारतीय कार्यक्रम दुनिया में सबसे बड़ा है। मध्यम से वरिष्ठ स्तर के पेशेवरों के लिए स्नातकों और फेलोशिप (थीमैटिक और अल्पावधिक पाठ्यक्रम) हेतु मान्यताप्राप्त ब्रिटिश विश्वविद्यालयों में किसी भी विषय में एक साल के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए हम पूर्ण-अनुदान प्राप्त, योग्यता आधारित 130 से अधिक छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं।
चीवेनिंग स्कॉलरशिप की शुरुआत 1983 में हुई और वर्तमान में यह 160 के लिए है जिसमें इस साल पूरी दुनिया के लिए 1500 अवार्ड उपलब्ध हैं। दुनिया भर में 44,000 शेवनिंग छात्र हैं जिसमें 2200 भारत से हैं।
अधिक जानकारी के लिये चीवेनिंग इंडिया वेबसाइट Chevening India website वेबसाइट पर जा सकते है
www. chevening.org/india/
विषय: चीवेनिंग एसएजेपी कार्यक्रम
यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर, लंदन का जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन विभाग
विषय: टीसीएस साइबर सुरक्षा कार्यक्रम
क्रेनफील्ड यूनिवर्सिटी