युवराज सिंह अपना 300वां वनडे मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे

By Shobhna Jain | Posted on 15th Jun 2017 | खेल
altimg
बर्मिघम, 15 जून (वीएनआई)| भारतीय टीम के विजेता ऑलराउंडर युवराज सिंह कैंसर जैसी बीमारी से जूझने के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापस लौट आये और आज वह चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का 300वां वनडे मैच खेलेंगे। ऐसे में अगर इस मैच में भारत जीत दर्ज करता है, तो यह टीम के साथ-साथ युवराज के लिए भी शानदार जीत होगी। भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच गुरुवार को बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले, बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, इस अवसर पर युवराज का कहना है कि उनके लिए करियर का 300वां मैच खेलना एक बड़ी उपलब्धि है। युवराज ने कहा, "मैंने जब भारतीय टीम के लिए खेलना शुरू किया था, तो मेरे लिए टीम के साथ एक मैच भी खेलना बड़ी उपलब्धि रहीं। हालांकि, मैं अब एक लंबा रास्ता तय करके यहां तक पहुंचा हूं। इस दौरान मुझे कई उतार-चढ़ाव देखने पड़े, लेकिन यहां पहुंचकर करियर का 300वां वनडे मैच खेलना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है।" युवराज ने भारत के लिए अपने करियर में अब तक खेले गए 299 वनडे मैचों में 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाते हुए कुल 8,622 रन बनाए हैं। युवराज ने भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट मैचों में 1900 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने 58 टी-20 मैचों में 1,177 रन बनाए हैं। इसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india