डी गुकेश ःदुनिया के सबसे युवा शतरंज चैंपियन,भारत का चमकता सितारा

By VNI India | Posted on 13th Dec 2024 | खेल
DG

सिंगापुर 13 देसम्बर (वीएनआई)   भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश  ने 18 साल आठ महीने 14 दिन की उम्र में विश्व शतरंज चैंपियन का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया,  उन्होने गैरी कास्पारोव का 22 वर्ष छह महीने 27 दिन  मे विश्व शतरंज चैंपियन बनने का रिकॉर्ड तो्ड़ा इनसे पहले भारत के विश्वनाथन आनंद (2000-2002 और 2007-2013) विश्व शतरंज चैंपियन रह चुके हैं, और डी गुकेश  विश्वनाथन आनंद के बाद भारत की ओर से शतरंज खिताब जीतने वाले दूसरे व्यक्ति बन गए.उनकी इस उपलब्धि ने न केवल भारतीय शतरंज प्रेमियों को गौरवान्वित किया बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की नई पीढ़ी की प्रतिभा का लोहा मनवाया।विश्व शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन 25 नवंबर को सिंगापुर में शुरू हुआ था.

चीन के डिंग लिरेन और तमिलनाडु के शतरंज ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने भारत की ओर से प्रतिस्पर्धा की. गुरुवार 12 दिसंबर को गुकेश और डिंग के बीच चैंपियनशिप का 14वां और आखिरी राउंड हुआ.इससे पहले खेले गए 13 राउंड में दोनों ने 2-2 मैच जीते थे, जबकि बाकी 9 मैच ड्रॉ रहे थे. ऐसे में दोनों के बराबर 6.5 पॉइंट्स थे. अगर ये मैच भी ड्रॉ होता तो दोनों के 7-7 पॉइंट्स होते और फिर फैसला टाईब्रेकर से होता लेकिन चेन्नई के चमत्कारी ग्रैंडमास्टर गुकेश ने इसकी नौबत नहीं आने दी. भारतीय सनसनी ने इस आखिरी मैच में चीनी ग्रैंडमास्टर को मात देते हुए 7.5 6.5 के अंतर से खिताब अपने नाम कर लिया.

गुकेश का शतरंज का यह  सफर मात्र 15 साल की उम्र में शुरू हुआ, जब उन्होंने 2021 में जूलियस बेयर चैलेंजर्स शतरंज टूर के तहत गेलफैंड चैलेंज का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 19 में से 14 अंक अर्जित किए और अपने दमदार खेल से दुनिया को अपनी क्षमता का परिचय दिया। डी गुकेश, जिनका पूरा नाम डोमाराजू गुकेश है, चेन्नई के रहने वाले हैं। उनका जन्म 7 मई 2006 को चेन्नई में हुआ। उनके पिता डॉक्टर हैं, जबकि उनकी मां एक माइक्रोबायोलोजिस्ट हैं। गुकेश ने केवल सात साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू कर दिया था। उनकी शुरुआती कोचिंग भास्कर ने की, जबकि बाद में खुद विश्वनाथन आनंद ने उन्हें शतरंज के गुर सिखाए और उनकी प्रतिभा को निखारा।

गौरतलब है कि अगस्त 2022 में चेन्नई में आयोजित 44वें शतरंज ओलंपियाड में गुकेश ने भारतीय खेल इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा। उन्होंने ओलंपियाड की शुरुआत 8/8 के परफेक्ट स्कोर के साथ की और अपनी टीम को दुनिया की नंबर एक रैंक वाली अमेरिकी टीम को हराने में अहम योगदान दिया। इसी दौरान उनकी रेटिंग बढ़कर 2726 हो गई, जिससे वह 2700 रेटिंग का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।

गुकेश का शानदार प्रदर्शन अक्टूबर 2022 में एमचेस रैपिड टूर्नामेंट में देखने को मिला, जहां उन्होंने विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराकर एक और इतिहास रच दिया। वह कार्लसन को हराने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उनकी इस जीत ने उन्हें वैश्विक शतरंज के दिग्गजों में शामिल कर दिया।

अगस्त 2023 में गुकेश ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया। वह 2750 की रेटिंग तक पहुंचने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। इसके बाद उन्होंने 2023 के शतरंज विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे और उनका मुकाबला मैग्नस कार्लसन से हुआ।

सितंबर 2023 में एक ऐतिहासिक मोड़ आया, जब गुकेश ने 37 वर्षों के बाद विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़कर भारत के शीर्ष रैंक वाले शतरंज खिलाड़ी का स्थान प्राप्त किया। यह भारतीय शतरंज के लिए एक युगांतकारी क्षण था।

गुकेश की सफलता इस बात का प्रमाण है कि समर्पण, मेहनत और अदम्य साहस के साथ हर ऊंचाई को छुआ जा सकता है। उनकी उपलब्धियां न केवल भारत में बल्कि विश्वभर में युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी हैं। भारत को अपने इस युवा शतरंज सितारे पर गर्व है, और उनकी उपलब्धियां यह साबित करती हैं कि भारत का शतरंज में भविष्य बेहद उज्ज्वल है। आने वाले समय में गुकेश से और भी बड़ी उपलब्धियों की उम्मीद की जा रही है।

आपको बता दें कि  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश  को बधाई दी है इसके अलावालोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने युवा शतरंज चैंपियन डी गुकेश को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी। सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने वाले गुकेश को शुभकामनाएं देते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा,

"गुकेश, आपने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है! सिर्फ 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन बनना एक शानदार उपलब्धि है। आपका जुनून और कड़ी मेहनत हमें यह याद दिलाते हैं कि दृढ़ संकल्प के साथ कुछ भी संभव है। बधाई हो, विजेता!"

राहुल गांधी की इस बधाई पर डी गुकेश एक्स पर राहुल गांधी की इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, "थैंक्स सर." इसके आगे गुकेश ने एक इमोजी का भी इस्तेमाल किया. इस तरह डी गुकेश ने राहुल गांधी की बधाई पर रिएक्शन दिया. इसके साथ ही फिल्मी हस्तियां, क्रिकेटर और जनता सोशल मीडिया के जरिए जीत हासिल करने वाले टी. गुकेश को बधाईयां दी जा रही हैं

विश्व शतरंज चैंपियन बनने के बाद से गुकेश पर हुई पैसों की बरसात हो रही है  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले भारत के डी गुकेश को करोड़ों रुपये की प्राइज मनी मिली. चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों के बीच 21 करोड़ रुपये की प्राइज मनी बांटी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी गुकेश को 11 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया. वहीं दूसरे स्थान पर रहे चीनी खिलाड़ी डिंग लिरेन को 10.13 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने डी गुकेश  से मुलाकात के बाद .गुकेश को 5 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 21st Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india