हैदराबाद, 12 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत और वेस्ट इंडीज के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 295/7 रन बनाए।
दिन का खेल खत्म होने तक रोस्टन चेज (98) और देवेंद्र बिशू (2) रन बनाकर खेल रहे हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उत्तरी वेस्टइंडीज की टीम ने चेज (98) और कप्तान होल्डर (57) की 104 रनों की शतकीय साझेदारी बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक 295/7 रन बना लिए है । भारत की तरफ से कुलदीप यादव और उमेश यादव को 3-3 विकेट मिले हैं, जबकि आर. अश्विन को 1 विकेट मिला है।
No comments found. Be a first comment here!