नई दिल्ली, 17 मार्च, (वीएनआई) मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के बागी विधायकों ने आज कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके नेता हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि बीजेपी में जाने पर कोई फैसला नहीं लिया है।
बागी विधायकों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कई आरोप लगाए तो साथ ही ये भी कहा कि उन लोगों पर कोई दबाव नहीं है। इमरती देवी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे नेता हैं और हम हमेशा उनके साथ हैं। उनके कहने पर कुएं में भी कूद जाऊंगी। वहीं, विधायक गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सीएम कमलनाथ ने हमें 15 मिनट भी कभी नहीं सुना। फिर हम अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए किससे बात करें। बागी विधायकों ने आरोप लगाया कि कमलनाथ ने कभी उनकी बात नहीं सुनी। उनसे पूछा गया कि क्या उनपर किसी तरह का दबाव है या उनको बंधक बनाकर रखा गया है, इसपर बागी विधायकों ने कहा, 'हमें ना यहां लाया गया है और ना ही हम बंधक हैं, हम आजाद हैं। वहीं, भोपाल लौटने के सवाल पर बागी विधायकों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला होता है तो हम सुरक्षित कैसे हैं, हमें सुरक्षा मिले तो हम भोपाल जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!