बेंगलुरू, 27 जनवरी, (वीएनआई)। आईपीएल के आगामी 11 वें संस्करण के लिए आज बेंगलुरू में हो रही 578 खिलाड़ियों की नीलामी में 360 (62 कैप्ड और 298 अनकैप्ड) भारतीय हैं। भारत और वर्ल्ड के टॉप 16 क्रिकेटरों को मार्की प्लेयर्स का दर्जा दिया गया है और उनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपये है।
आईपीएल की आज हो रही नीलामी के पहले राउंड में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 9.4 करोड़ में खरीदा। राजस्थान ने राइट टू मैच के जरिए भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे को 4 करोड़ में खरीदा, चेन्नई सुपरकिंग ने भी राइट टू मैच का इस्तेमाल कर 1.6 करोड़ में डुप्लेसिसको ख़रीदा, वहीं अभी तक की सबसे बड़ी बोली लगाकर राजस्थान ने बेन स्टोक्स को 12.5 करोड़ में खरीदा। मुंबई ने पोलार्ड को को अपनी टीम में फिर से बरक़रार रखते हुए 5.40 करोड़ में खरीदा, पंजाब ने अश्विन को 7.6 करोड़ में खरीदा, जोकि पिछले कभी लम्बे समय से चेन्नई सुपरकिंग का हिस्सा रहे है। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी शिखर धवन को रिटेन करते हुए 5.2 करोड़ में ख़रीदा। पहले राउंड में बड़ी खबर यह रही की बेंगलुरु की शान रहे क्रिस गेल को किसी ने नहीं इस बार नहीं खरीदा। इस बार की नीलामी में राइट टू मैच कार्ड, यानी कोई भी टीम अपने साथ जुड़े रहे खिलाड़ी को उसकी अधिकतम बोली के बराबर रकम खर्च करके खरीद सकती है। ऑक्शन का यह पेंच टीमों की रणनीति को बिगाड़ सकता है।
वहीं नीलामी के दूसरे हिस्से में भारत को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले और आईपीएल नीलामी में सबसे बड़ी बोली की हिस्सा रहे युवराज सिंह को इस बार पंजाब ने 2 करोड़ में ख़रीदा। हैदराबाद ने राइट टू मैच का इस्तेमाल कर केन विलियम्सन को 3 करोड़ में खरीदा, आईपीएल और टी-20 लीग के सबसे जबरदस्त ऑलराउंडर ब्रावो को चेन्नई ने 6.4 करोड़ में खरीदा, पिछले कई सीजन केकेआर के कप्तान रहे गौतम गंभीर को दिल्ली ने 2.8 करोड़ में खरीदा, केकेआर ने उनके लिए राइट टू मैच का इस्तेमाल नहीं किया। वहीं आईपीएल के सबसे जबरदस्त खिलाड़ी मैक्सेवेल को दिल्ली ने 9 करोड़ में खरीदा, वह पिछले वर्ष पंजाब के कप्तान रहे लेकिन इस बार पंजाब ने उनके लिए राइट टू मैच का इस्तेमाल नहीं किया। जबकि केकेआर के ऑलराउंडर रहे शाकिब अल हसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ में खरीदा, चेन्नई ने पिछले 10 वर्षो तक मुंबई के शान रहे हरभजन सिंह को 2 करोड़ रुपए में खरीदा। दूसरे दौर की नीलामी में देखने वाली बात यह रही कि पहली बार आईपीएल में शामिल हुए इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को किसी ने टीम ने नहीं खरीदा।
गौरतलब है आईपीएल के 11वें संस्करण में 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए आवेदन किया था लेकिन छंटनी कर बीसीसीआई ने 578 खिलाड़ियों का ही चयन किया। नीलामी में उपलब्ध खिलाड़ियों को उनके प्रोफाइल के अनुसार आठ स्लैब में रखा गया है। स्लैब इस प्रकार है पहला- दो करोड़ रुपये, दूसरा-1.5 करोड़ रुपये, तीसरा-एक करोड़ रुपये, चौथा- 75 लाख रुपये और पांचवा 50 लाख रुपये है, जबकि अनकैप खिलाड़ियों का अंतिम तीन स्लैब में रखा गया है, जोकि छठा- 40 लाख रुपये, सातवां-30 लाख रुपये, आठवां- 20 लाख रुपये है।
No comments found. Be a first comment here!