मुंबई, 01 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित एक संदिग्ध मरीज की जानकारी मिली है।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने आज शाम इस मरीज को लेने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा दिया। वहीं प्रशासनिक अधिकारी ऐहतियात के तौर पर सैनिटाइजेशन समेत अन्य ऐक्शन करने पर विचार कर रहे हैं।
गौरतलब है महाराष्ट्र में आज कोरोना से संक्रमित 6 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद राज्य कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 16 हो गई है। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 322 तक पहुंच गई है। इसके आलावा देश भर में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के कुल 376 केस सामने आए हैं। जिसमें 164 मरीज दिल्ली की तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वालो में से थे।
No comments found. Be a first comment here!