जकार्ता, 21 अगस्त, (वीएनआई)। 18वें एशियाई खेलो में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने जापानी खिलाड़ी युकी को पटखनी देकर 6-2 से मुकाबला जीतकर भारत को दूसरा गोल्ड मेडल जिताया।
विनेश काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। 24 अगस्त 1994 को जन्मीं है कम उम्र में विनेश ने पहलवानी में अपनी नई धाक जमाई है। 21 साल की उम्र में रियो में आयोजित हुए ओलंपिक में शामिल हुईं थी। एशियन गेम्स में 50 किलोग्राम वर्ग की कुश्ती में विनेश ने स्वर्ण पदक जीता। गौरतलब है कि इस मुकाबले के पहले ही राउंड में विनेश ने 4-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। इससे पहले शनिवार को चीन की सुन यानान को 8-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं थी।
गौरतलब है साल 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने वाली विनेश, बबीता कुमारी और गीता की बहन हैं। विनेश के ताऊ महावीर सिंह मशहूर पहलवान थे। साल 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में 50 किलोग्राम वर्गभार में विनेश को गोल्ड मेडल मिला था। इसके साथ ही उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में 3 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज जीते हैं। विनेश ने पहली बार साल 2013 में एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। 51 किलोग्राम वर्गभार में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था।
No comments found. Be a first comment here!