चेन्नई, 6 दिसम्बर (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चेन्नई पहुंचकर तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता को श्रद्धांजलि दी। पी एम मोदी ने जयललिता के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया, जहां भारी संख्या में लोग एआईडीएमके नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित थे. उन्होने राजाजी सभागार में जयललिता की विश्वस्त सहयोगी शशिकला के सिर पर हाथ रख उन्हे सांत्वना दी.शोक संतप्त तमिलनाडु के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री ओ पन्नी्रसेलवन प्रधान मंत्री से गले मिल कर् रोये,प्रधानमंत्री ने उन्हे सांत्वना दी. मुख्यमंत्री जयललिता का कल रात को निधन हो गया था।इस मौके पर वहा बड़ी तादाद मे एकत्रित जनसमूह का प्रधान मंत्री नेहाथ जोड़ कर अभिवादन किया
प्रधानमंत्री मोदी एक विशेष विमान से चेन्नई पहुंचे। वह हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर में बैठकर राजाजी सभागार के पास पहुंचे, जहां तिरंगे में लिपटा जयललिता का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है। राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने चेन्नई हवाईअड्डे पर मोदी की अगुवाई की।
जयललिता का अंतिम संस्कार आज शाम मरीना बीच में उनके मार्गदर्शक एम.जी. रामचंद्रन के स्मारक के पास पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।वी एन आई