नई दिल्ली, 09 मई, (वीएनआई) आईपीएल में में सनराइजर्स हैदराबाद का सफर जरूर खत्म हो चुका है, लेकिन उसके तेज गेंदबाज़ और भारतीय टीम की नई रफ़्तार खलील अहमद अपने प्रदर्शन के साथ साथ अपने अंदाज़ से भी सुर्खियों में है। https://twitter.com/IPL/status/1126171882422562816/video/1
8 मई को हुए आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खलील की शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.5 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ को आउट कर दो विकेट लिए। लेकिन सबसे मजेदार और दिलकश अंदाज़ रहा उनका विकेट लेने के बाद जश्न मनाने का तरीका, जोकि सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। उन्होंने विकेट लेने के बाद फोन कॉल लगाने और फिर बात करने के अंदाज में जश्न मनाया। वहीं सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो को कई यूजर्स के अनुसार खलील ने यह इशारा टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की ओर किया था। वहीं उनके फैंस को उनका 15 सदस्यीय विश्वकप टीम में ना होना नापसंद आया है।
गौरतलब है सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद प्लेऑफ से बाहर हो गई थी। हैदराबाद के लिए जहां बल्लेबाजी में वार्नर-जॉनी बेयरस्टों ने शानदार शुरुआत की थी तो वहीं खलील अहमद ने टूर्नामेंट में गेंदबाजी में अंजाम बेहतरीन दिया। खलील के आईपीएल में 19 विकेट लिए और वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की सूची में चौथे नंबर पर हैं। खलील अहमद ने आईपीएल से पहले विश्व कप में मौका मिलने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम उनको जगह नहीं मिल पाई। लेकिन बाद में उन्हें स्टैंड बाई गेंदबाज के तौर पर विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। गौरतलब है कि अभी भी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में 23 मई तक बदलाव संभव हैं।
No comments found. Be a first comment here!