मुंबई, 18 फरवरी, (वीएनआई) महाराष्ट्र में महाअघाड़ी सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि सीएए और एनपीआर को लेकर उनका विरोध नहीं है लेकिन एनआरसी वो राज्य में कतई लागू नहीं करेंगे।
मुख्यमंत्री ठाकरे ने आज कहा, सीएए और एनआरसी दोनों अलग हैं और एनपीआर अलग है। सीसीए लागू होने पर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। एनपीआर जनगणना की तरह से ही है। वहीं एनआरसी पर हमने साफ कर दिया है कि ये महाराष्ट्र में लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, अगर एनआरसी लागू किया जाता है तो यह किसी एक समुदाय नहीं बल्कि सभी के लिए परेशानी का सबब बनेगा। ना केवल हिंदू और मुस्लिम बल्कि आदिवासियों को भी बहुत ज्यादा प्रभावित करेगा। वहीं केंद्र ने एनआरसी पर अभी चर्चा नहीं की है। एनपीआर जनगणना की तरह ही है, मुझे नहीं लगता कि कोई इससे प्रभावित होगा। जनगणना तो हर दस साल में होती ही है।
No comments found. Be a first comment here!