नई दिल्ली, 21 जुलाई, (वीएनआई) भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर पिछले कुछ महीनों से जारी विवाद के बाद खेल मंत्रालय ने दोबारा से कुश्ती संघ का चुनाव करवाने की घोषणा की थी। अब चुनाव तारीख का ऐलान कर दिया गया है। 1 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और 12 अगस्त को चुनाव होंगे।
गौरतलब है कुश्ती संघ के चुनाव 11 जुलाई को होने वाले थे, लेकिन असम कुश्ती संघ की चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का अधिकार मांगने वाली याचिका के बाद गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने चुनाव पर रोक लगा दी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की खंडपीठ ने हाईकोर्ट का फैसला पलट दिया। साथ ही जल्द चुनाव करवाने की बात कही। वहीं बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर 6 महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। पहलवानों की शिकायत की जांच दिल्ली पुलिस कर रही।
No comments found. Be a first comment here!