नई दिल्ली, 31 मार्च, (वीएनआई) दिल्ली के मरकज विवाद के बाद मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी महली का कहना है कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन की घटना के बहाने मुस्लिम समुदाय के प्रति नफरत फैलाया जा रहा है।
खालिद रशीद फिरंगी ने कहा, निजामुद्दीन वाले मामले पर सोशल मीडिया पर बहुत नफरत फैलाई जा रही है।' उनका कहना है कि मरकज ने प्रशासन से कोई बात नहीं छिपाई और हर दिन का ब्योरा थाने को दिया। वहीं मरकज से जुड़े मोहम्मद अशरफ ने कहा कि 16 मार्च से ही यहां आए लोगों को लौटाया जाने लगा था, लेकिन 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरन जो लोग मरकज पहुंचे, वो यहां फंस गए। उन्होंने कहा कि यहां फंसे लोगों की जानकारी पहले थाने को दी गई। गौरतलब है कि 13 से 15 मार्च के बीच मरकज में धार्मिक कार्यक्रम 'जोड़' का आयोजन किया गया था जिसमें देश-विदेश से लोग आए थे।
No comments found. Be a first comment here!