नई दिल्ली, 10 अगस्त, (वीएनआई) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज 13 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। टेस्ट सीरीज 22 अक्टूबर से शुरू हो रही है और 3 सिंतबर तक खेली जाएगी।
वेस्टइंडीज ने अपनी टेस्ट टीम में रहकेम कॉर्नवाल और शमर ब्रूक्स जैसे नए चेहरों को जगह दी है। एक स्पिनर के तौर पर कॉर्नवाल ने 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 260 विकेट लिए हैं। वहीं टी-20 के कप्तान और ऑलराउंडर क्रेग ब्रैथवेट भी टीम में शामिल हैं। सीनियर खिलाड़ी डैरेन ब्रावो को भी टीम में मौका मिला है। जबकि एकदिवसीय टीम में शामिल बल्लेबाज एविन लुईस, तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल और आशाने थॉमस का नाम टेस्ट टीम में शामिल नहीं है।
गौरतलब है वेस्टइंडीज और भारत के बीच मौजूदा समय में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज चल रही है। एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था। इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज में मेजबानों का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया था।
वेस्टइंडीज टेस्ट टीम इस प्रकार है :- जेसन होल्डर (कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट, डेरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, रहकेम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, शैनन गेब्रियल, शिमरॉन हैमर, शाई होप, केमो पॉल, केमर रोच।
No comments found. Be a first comment here!