नई दिल्ली, 16 अक्टूबर, (वीएनआई)
1. भारतीय तेज गेंदबाज ज़हीर खान ने कल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया, ज़हीर ने भारत के लिए 92 टेस्ट में 311 विकेट और 200 एकदिवसीय में 282 विकेट लिए जबकि 17 टी-20 में 17 विकेट लिए। ज़हीर हालाँकि अभी एक साल तक आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट खेलते रहेंगे।
2. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने 290/3 रन बना लिए थे, इंग्लैंड की तरफ से कप्तान कुक ने नाबाद 168 रन की पारी खेली।
3. पांचवे सुलतान जोहोर कप में कल खेले गए लीग मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने मलयेशिया को 2-1 से हराया।
4. डेनमार्क ओपन में भारतीय बैडमिंटन स्टार श्रीकांत दूसरे दौर में इंडोनेशिया के टामी सुगियार्तो से 15-21, 17-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।
5. ताशकंद चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में भारत के टेनिस स्टार युकी भामरी ने चेक गणराज्य के जान सेट्रोल को 6-3, 6-4, से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
6. इंडियन सुपरलीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में गोवा एफसी ने नार्थईस्ट यूनाइटेड को 3-1 से हराया।