वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर एवटरन वीक्स का निधन

By Shobhna Jain | Posted on 2nd Jul 2020 | खेल
altimg

नई दिल्ली, 02 जुलाई, (वीएनआई) लगातार 5 रिकॉर्ड टेस्ट शतक बनाने वाले वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर एवरटन वीक्स का बुधवार को 95 साल की उम्र में निधन हो गया।

प्राप्त जानकारी  के अनुसार वीक्स को साल 2019 में हार्ट अटैक हुआ था और इसके बाद से ही उनकी तबीयत खराब थी। वह एक बहुत सम्मानित कोच, विश्लेषक, टीम मैनेजर, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मैच रेफरी और आईसीसी हॉल ऑफ फेम के सदस्य भी थे। एवर्टन वीक्स को एक दशक से अधिक समय के लिए शानदार बल्लेबाजी लाइनअप के हिस्से के रूप में वेस्टइंडीज का खास चेहरा माना जाता था. उन्होंने फ्रैंक वॉरेल और क्लाइड वालकॉट के साथ खेला, जिसमें तीनों खिलाड़ियों ने 1948 में अपना टेस्ट डेब्यू किया, वीक्स ने सर क्लाइड वाल्कॉट और सर फ्रैंक वारेल के साथ मिलकर पचास के दशक में विश्व क्रिकेट का सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम तैयार किया था। उन्हें कैरेबियाई क्षेत्र में खेलों का ‘जनक’ भी कहा जाता है।

गौरतलब है वीक्स ने 1948-58 के बीच 15 शतक की मदद से 58.62 के औसत से 4455 रन बनाए। उन्होंने 152 फर्स्ट-क्लास मैचों में 55.34 की बल्लेबाजी औसत से 12010 रन बनाए। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 36 सेंचुरी लगाईं , जिसमे उनका सर्वाधिक स्कोर 304 रन रहा। वहीँ वीक्स ने लगातार पांच टेस्ट मैचों में शतक लगाने का रेकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने इंग्लैंड और भारत के खिलाफ 1948 में पांच शतक लगाए। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india