भोपाल, 13 जून (वीएनआई)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करने बुधवार को मंदसौर जाएंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को मंदसौर जाएंगे। वह इस दौरान पीड़ित परिवारों और किसान नेताओं से मिल सकते हैं। गौरतलब है कि राज्य में 10 दिन तक चले किसान आंदोलन में हुई हिंसा के दौरान मंदसौर में पुलिस की गोलीबारी से छह किसानों की मौत हो गई थी। इस हिंसा से व्यथित होकर मुख्यमंत्री चौहान भेल दशहरा मैदान में अनिश्चितकालीन उपवास पर भी बैठे थे लेकिन किसानों और पार्टी नेताओं के आग्रह पर उन्होने उपवास तोड़ दिया था।