नई दिल्ली 23 फरवरी (वीएनआई)संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है, तीन महीने चलने वाले संसद सत्र के दौरान सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी। इस बार का बजट सत्र के काफी हंगामेदार रहने की संभावना है. संसद के केंद्रीय कक्ष में आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर बजट सत्र की शुरुआत करेंगे.इस बार का बजट सत्र दो चरणों में होगा. पहला चरण 23 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेगा जबकि दूसरा चरण 20 अप्रैल से शुरू होकर 8 मई तक चलेगा.
बजट सत्र के दौरान 26 फरवरी को रेल बजट, 27 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण और 28 फरवरी को आम बजट पेश किया जायेगा. हाल ही मे हुए पेट्रोलियम जासूसी पर संसद मे भी सरकार को घेरा जा सकता है.भूमि अधिग्रहण अध्यादेश समेत कई मुद्दों पर हंगामा हो सकता है,दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी पराजय के बाद कई विपक्षी दलों ने वस्तुत: ‘अध्यादेश राज’ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और विशेष तौर पर भूमि कानून में बदलाव के खिलाफ उनका रूख सख्त है। बजट सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके घर 10 जनपथ जाकर मुलाकात की, भूमि अधिग्रहण समेत सभी जरूर विधेयकों पर कांग्रेस का समर्थन मांगा.
सर्वदलीय बैठक के बाद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी कहा है कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश समेत सभी मुद्दों पर चर्चा होगी प्राथमिकता, चुनौती सर्वदलीय बैठक के बाद आईएनएलडी और जेडीयू ने एक सुर में कहा संसद में भूमि अधिग्रहण बिल पर सरकार का विरोध करेंगे.सभी दलों की बैठक में संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू, जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, आईएनएलडी के दुष्यंत चौटाला, शिवसेना के संजय राउत और सीपीआई के डी राजा हुए शामिल.इसके अलावा केंद्र सरकार के सामने अध्यादेशों के स्थान पर छह विधेयकों को राज्य सभा में पारित कराना भी एक बड़ी होगी.पिछले कुछ समय में कुछ भाजपा नेताओं, संघ परिवार के सदस्यों के विवादास्पद बयानों और मुद्रास्फीति समेत कई मुद्दों पर सरकार पर निशाना साधने के लिए विपक्षी दलों के पास इसके अलावा भी कई विषय है।
इससे पूर्व संसद के बजट सत्र से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि सांसदों को भारतीय क्रिकेट टीम जैसा अनुशासन दिखाना चाहिए, जिसने वर्ल्ड कप में भारत को शीर्ष पर रखा है. संसद के बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक के बाद स्पीकर ने संवाददाताओं से कहा, \'सांसदों को भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ियों का अनुसरण करना चाहिए जिन्होंने आज के मैच में पूरे समन्वय और जिम्मेदारी के साथ खेला.\' करीब दो घंटे तक चली बैठक के बाद आयोजित रात्रिभोज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद थे, उन्होने सभी दलों को भरोसा दिया है कि, सभी विधेयकों पर चर्चा होगी, सभी की बात सुनी जाएगी