नयी दिल्ली 28 अगस्त (वीएनआई ब्यूरो) रेलवे खिलाड़ियों के लिए अर्जुन पुरस्कार-2014
सरकार ने भारतीय रेलवे के निम्नलिखित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2014 से सम्मानित करने को मंजूरी दी है।
अर्जुन पुरस्कार 2014
सुश्री टिन्कू लूक,एथलेटिक्स,दक्षिणी रेलवे
सुश्री गीतू अन्ना जोस बास्केट बॉल, दक्षिणी रेलवे
सुश्री ममता पुजारी, कबड्डी,दक्षिणी मध्य रेलवे
सुश्री रेनू बाला चानू, भारोत्तोलन,उत्तरी पूर्वी सीमान्त रेलवे
ये खिलाड़ी 29 अगस्त, 2014 को राष्ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह में भारत के राष्ट्रपति से ये पुरस्कार प्राप्त करेंगे।