साउथहैम्टन, 04 जून, (वीएनआई) इंग्लैंड में खेले जा रहे क्रिकेट विश्वकप में बुधवार को भारतीय टीम के खेले जाने वाले पहले मैच से पहले टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि हमें फर्क नहीं पड़ता कि सामने वाली टीम के साथ हम पहले खेले हैं या नहीं खेल हैं। हमारा फोकस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर रहेगा। भारत का मुक़ाबला बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा।
कप्तान कोहली ने टीम को संतुलित बताते हुए कहा कि पिच कंडिशन चाहे जैसी हो, हम हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कोहली ने कहा कि उनकी टीम 2017 की चैंपियंस ट्रोफी की टीम से बेहतर है, जहां टीम को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। कोहली ने कहा कि उसके बाद हमने टीम में जरूरी बदलाव किए। उन्होंने कहा कि बीच के ओवरों में विकेट लेने के लिए टीम में कलाई के स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को शामिल किया गया। इसके अलावा टीम को अधिक संतुलित करने का भी प्रयास किया। गौरतलब है इंग्लैंड में खेले गए उस टूर्नमेंट में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था।
No comments found. Be a first comment here!