नई दिल्ली, 5 मई (वीएनआई)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में दिल्ली के कप्तान करुण नायार ने गुजरात लायंस के खिलाफ ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच की साझेदारी को अपने करियर में देखी गई सर्वश्रेष्ठ साझेदारियों में से एक बताया है।
आईपीएल के इस मैच में गुरुवार को पंत और सैमसन के बीच दूसरे विकेट लिए 143 रनों की शानदार साझेदारी की मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लायंस को सात विकेट से मात दी। गुजरात ने दिल्ली के सामने 209 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के लिए पंत ने 43 गेंदों में नौ छक्के और चार चौकों की मदद से 97 रनों की शानदार पारी खेली। संजू ने 31 गेंदों में 61 रन बनाए जिसमें उन्होंने सात छक्के लगाए। संजू के साथ पारी की शुरुआत करने आए नायर खुद सिर्फ 12 रन ही बना सके थे। लेकिन, इसके बाद पंत और संजू ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।
मैच के बाद नायर ने कहा, शानदार प्रदर्शन। मैंने जितनी सर्वश्रेष्ठ साझेदारियां देखीं, उनमें से एक। इस स्कोर के लिए हमारे पास कोई और रणनीति नहीं थी। हमने पहली गेंद से ही आक्रमण करने के बारे में सोचा था। उन्होंने कहा, "हमने बिना डरे खुलकर खेलने के बारे में सोचा था। आउट होने का डर चला गया था। हम बस गेंद को देखकर उसे मारने के बारे में सोच रहे थे।
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने ऋषभ की इस पारी की जमकर तारीफ़ करते हुए ट्वीट किया, ''आईपीएल के सभी दस सत्रों को मिला दें तो भी ये सबसे सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है."
वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ऋषभ की पारी पर कहा, ''ऋषभ पंत ने क्या बेहतरीन पारी खेली है...100 का ग़म नहीं...हमारे लिए यह शतक से ज़्यादा बड़ा है.'