सिडनी, 07 जनवरी, (वीएनआई) ऑस्ट्रेलिया में पहली ऐतिहासिक सीरीज जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए जीत के लिए पूरी टीम को श्रेय दिया।
गौरतलब है भारत ने ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर इतिहास रच दिया है। सिडनी में खेला गया सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच बारिश के चलते ड्रॉ रहा। लेकिन भारत ने ऐडिलेड और मेलबर्न टेस्ट जीतकर सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त बना ली थी।
कप्तान कोहली ने कहा, सबसे पहले मैं यह कहना चाहता हूं कि टीम का हिस्सा बनते हुए मुझे इससे ज्यादा खुशी कभी नहीं हुई। मैंने यहीं पहली बार कप्तानी की थी और आज यहां हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि 4 साल बाद हम यहां टेस्ट सीरीज जीते हैं। मैं सिर्फ एक शब्द कहना चाहता हूं- 'प्राउड', इस टीम की कप्तानी करते हुए मैं मुझे गर्व है और मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं। खिलाड़ी कप्तान को बेहतर दिखाते हैं।
कोहली ने आगे कहा, यह मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है। जब 2011 में हम वर्ल्ड कप जीते थे तो मैं टीम का सबसे युवा सदस्य था। मैंने सबको वहां भावुक होते देखा था। मुझे वहां वह अहसास नहीं हुआ। अब यहां तीन बार आने के बाद मैं कह सकता हूं यह सीरीज जीतना मेरे लिए कुछ अलग है। उन्होंने इस बात को दोहराया कि यह सीरीज जीत उनके टेस्ट जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। कोहली ने इस मौके पर अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों की खूब तारीफ की। उन्होंने खास तौर पर पुजारा की खूब तारीफ की। कोहली ने इस सीरीज में डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल की भी तारीफ की। कोहली ने अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की।
No comments found. Be a first comment here!