नई दिल्ली, 11 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'स्वामित्व' योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित करने की योजना का शुभारंभ करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी आज 1.32 संपत्ति मालिकों को संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे। इसके बाद संबंधित राज्य सरकारों द्वारा संपत्ति कार्डों का भौतिक वितरण किया जाएगा। इस योजना से लोगों को लोन लेने में मदद मिलेगी। इस योजना को चार साल (2020-2024) की अवधि में पूरे देश में लागू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी आज जो कार्ड जारी करेंगे उसे मालिकों द्वारा लोन लेने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह कार्ड ग्रामीण इलाकों में संपत्तियों का रिकॉर्ड रखने में मदद करेगा। इस योजना के जरिए ग्रामीण अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन देख सकेंगे। ब्यौरा ई- ग्राम स्वराज पोर्टल पर मुहैया होंगे। ई-पोर्टल लोगों को उनकी जमीन के मालिकाना हक का सर्टिफिकेट भी देगा।
गौरतलब है कि स्वामित्व पंचायती राज मंत्रालय की एक केंद्रीय क्षेत्र योजना है। इसे 24 अप्रैल 2020 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया था। वहीं इस स्कीम के तहत लगभग एक लाख भू-संपत्ति मालिक अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस से प्राप्त होने वाले लिंक से संपत्ति कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे, इस कार्ड में ग्रामीणों के रिहाइश मकानों के दस्तावेज मुहैया होंगे। इस योजना में 6 राज्य शामिल हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक के 763 गांव शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!