इस्लामाबाद, 27 नवंबर (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान द्वारा दक्षेस शिखर बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिये जाने की खबर है .
पाकिस्तान के विदेश विभाग के हवाले से पाकिस्तान के अखबार डॉन न्यूज ने यह खबर दी है. डॉन की खबर के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैजल ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को सार्क शिखर सम्मेलन में शामिल होने का न्योता देंगे. अभी भारतीय पक्ष ने इस बाबत कोई टिप्पणी नही की है.
गौरतलब है 19वां दक्षेस शिखर सम्मेलन 2016 में पाकिस्तान में होने वाला था, लेकिन पाकिस्तान के सीमा पार से जारी आतंकी हमलो के मद्देनजर भारत ने इस शिखर बैठक मे हिस्सा नही लेने का फैसला किया था .भारत ने कहा था 'सीमा पार से जारी आंतकी हमले' से पैदा वातावरण आठ राष्ट्रों के इस समूह के सम्मेलन के लिए 'अनुकूल नहीं' है.
शिखर सम्मेलन में भारत के भाग नहीं लेने के फैसले को पड़ोसी देशों बांग्लादेश, अफगानिस्तान और भूटान ने भी समर्थन किया. यह सम्मेलन तब तक नहीं हो सकता, जब तक इसके सभी सदस्य देश शामिल नहीं होते.
No comments found. Be a first comment here!