लीड्स, 08 जुलाई, (वीएनआई) इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्डकप में मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के होने वाले सेमीफाइनल से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीत का भरोसा जताया।
कप्तान कोहली ने कहा कि टीम इंडिया आत्मविश्वास से भरी हुई हुई है। विराट ने कहा कि दवाब के मौकों पर टीम इंडिया हमेशा उम्मीद पर खरी उतरी है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की रणनीति के साथ उतरेगी। कोहली ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मेरे हिसाब से वह दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज है, मुझे उम्मीद है कि वह अगले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वहीं कोहली ने गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि अभी भारत की बोलिंग दुनिया में बेहतरीन है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस नॉकआउट गेम में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!