नई दिल्ली 28 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा है कि प्लाज्मा थेरेपी को कोरोना के इलाज के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके, अभी ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा है कि प्लाज्मा थेरेपी विधि को लेकर प्रयोग जारी है, हालांकि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि इसे उपचार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। ये कितनी प्रभावी कोरोना के खिलाफ होगी, इसके लिए आईसीएमआर बड़े स्तर पर अध्ययन कर रहा है।
गौरतलब है दावा किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए लोगों के खून में एंटीबॉडीज बन जाती हैं, जो उसे संक्रमण को मात देने में मदद करती हैं।
No comments found. Be a first comment here!