कानो,नाइजीरिया 16 दिसंबर (वीएनआई) बोको हराम का कहर नाइजीरिया में कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्लामी चरमपंथियों द्वारा अशांत उत्तरपूर्वी नाइजीरिया के तीन गांवों में सप्ताहांत हमला किया गया जिसमें 30 लोगों की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य घायल हो गये.
इन हमलों की खबर काफी देर से सामने आई, क्योंकि इलाके के दूरसंचार खंभों को बोको हराम के पूर्व में किए गए हमलों में नष्ट कर दिया गया था। इससे संचार सेवा बाधित हो गई थी। इस्लामी चरमपंथियों ने गांवों पर धावा बोलकर कब्जा कर लिया और पीड़ितों को मारकर गांवों में आग लगा दी।
ये गांव बुरातेई के निकट स्थित हैं, जो कि नाइजीरियाई सेना के उच्चतम प्रमुख टी यूसुफ बुरातेई का गृहनगर है. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार सबसे ज्यादा प्रभावित हुए वारवरा में 20 लोग मारे गए. उसने कहा कि बुरा-शीका में हमलावरों ने छह लोगों को मार डाला और मंगरी में अन्य चार की हत्या कर दी गई. ेक समाचार एजेंसी के आंकडों के अनुसार, राष्ट्रपति मोहम्मदु बुहारी द्वारा मई में पदभार संभाले जाने के बाद से अब तक हुई मौतों की संख्या 1530 से ज्यादा हो गई है. इन गांवों के लोग भागकर 30 किलोमीटर दूर स्थित बीउ में चले गए.
गौरतलब है कि नाइजीरियाई सरकार ने इस माह तक बोको हराम के उग्रवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है लेकिन हमले लगातार जारी रहने से इस लक्ष्य के तय समयसीमा में पूरा होने पर संदेह है. वर्ष 2009 में यह संघर्ष शुरु होने के बाद से अब तक कम से कम 17 हजार लोग मारे जा चुके हैं.