नई दिल्ली, 07 फरवरी, (वीएनआई) सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी फाइनल में विदर्भ ने 78 रनों से जीत लिया है। इस साल खिताब को अपने नाम करने वाली विदर्भ की टीम का यह लगातार दूसरा रणजी खिताब है।
विदर्भ की की तरफ से आदित्य सरवाटे (6/59) और अक्षय वाखरे (3/37) ने अपनी धारधार गेंदबाजी से सौराष्ट्र की अंतिम पारी को केवल 127 रनों पर ढेर कर दिया। गौरतलब है विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाए थे जिसके जवाब में सौराष्ट्र की टीम 307 रन बना पाई थी। वहीं चेतेश्वर पुजारा जैसे स्टार बल्लेबाज से सजी सौराष्ट्र की टीम का तीसरी बार रणजी चैंपियन बनने का रिकॉर्ड टूट गया। जबकि विदर्भ के कप्तान फज़ल फैजल लगातार दो बार खिताब जीतने वाले रणजी ट्रॉफी इतिहास के 11वें कप्तान बन गए हैं। वहीं सबसे ज्यादा बार रणजी खिताब जीतने का रिकॉर्ड बापू नादकर्णी के नाम है जिन्होंने मुंबई के लिए लगातार तीन बार खिताब जीता था। सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में कुल 11 विकेट लेने वाले सरवाटे को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!