नई दिल्ली, 07 नवंबर, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं। वह अयोध्या, सबरीमाला और आरटीआई समेत कई अहम मामलों की सुनवाई कर रहे है।
मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई के रिटायरमेंट में अब महज 5 कार्यदिवस ही बचे हैं। ऐसे में उन्होंने रिटायरमेंट से पहले नए मुख्य न्यायधीश नियुक्त हुए एस.ए. बोबडे को अहम मामलों की लिस्टिंग का काम दे दिया है। रंजन गोगोई ने अपने उत्तराधिकारी एस.ए. बोबडे को ऐसे सभी अहम मामलों की लिस्टिंग सौंपी है, जिनकी तत्काल सुनवाई की जानी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है अयोध्या जैसे संवेदनशील मामले पर जल्दी ही फैसला आ सकता है।
गौरतलब है कि मामले की सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने 16 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था। वहीं सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा था कि फैसला लिखने के लिए कम से कम एक महीने की जरूरत है।
No comments found. Be a first comment here!